You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Share your ideas and suggestions to promote sports Infrastructure in Jammu & Kashmir

Start Date: 12-08-2022
End Date: 30-11-2022

To transform a saying about India being a sports-loving country rather than a sports playing country, there is still a long way to go toward developing and flourishing its sports ...

See details Hide details

To transform a saying about India being a sports-loving country rather than a sports playing country, there is still a long way to go toward developing and flourishing its sports infrastructure. In every state and district of the country, there is an immediate need for creating a sporting cult based on individual involvement.

After so many years of winning medals at major tournaments like the Olympics, World Cups, and others, it is clear that something is still missing in our preparation. A careful look at this issue has revealed that Indian sports are hindered by a lack of proper coaching as well as a lack of sports infrastructure.

The youth make up a large part of the population in India, as well as Jammu & Kashmir, which can be considered the basis for India's potential market. There is a dire need for the government of Jammu & Kashmir to entice more young entrepreneurs to begin investing in the Indian sports sector amid such a rapidly growing market. Through these Young Turks, the government is opening up new doors for some types of non-conventional business and enabling them to contribute to India's GDP.

To enhance the J&K sports sector and its infrastructure, the government invites citizens to share their ideas and suggestions on the following topics:-
a. Graduating sports sector as an industry.
b. Promotion of Sports sector education program.
c. Monetary assistance to the sports based firms
d. Giving a boost to R&D in the sports sector

The last date of submission is 30th November 2022.

All Comments
Reset
215 Record(s) Found

BrahmDevYadav 1 year 4 months ago

खिलाड़ियों का खेल प्रदर्शन पर क्या प्रभाव पड़ता है?
अपनी चोट से जल्दी उबर पाता है और जल्दी ही अपने शरीर को सुडौल बना लेता है। लेकिन इसके कारण किडनी में क्षति होने की आशंकाएं बढ़ जाती हैं। साथ ही खिलाड़ी आक्रामक हो जाता है। अन्य दुष्प्रभाव हैं जैसे खिलाड़ी के लगातार बाल झड़ना और उसका स्पर्म काउंट कम हो जाना।

BrahmDevYadav 1 year 4 months ago

खेल कितने प्रकार के होते हैं?
खेलों के प्रकार:-
1.मुक्त खेल तथा संरचनात्मक खेल
2.बाहरी खेल तथा भीतरी खेल
3.वैयक्तिक खेल और सामूहिक खेल
4.ओजस्वी खेल एवं शान्त खेल
5.संवेदी-क्रियात्मक और प्रतीकात्मक खेल

BrahmDevYadav 1 year 4 months ago

खेल में करियर कैसे बनाएं?
1.स्पोर्ट पत्रकारिता में करियर
2.स्पोर्ट्स मैनेंजमेंट
3.स्पोर्ट्स मार्केटिंग
4.स्पोर्ट्स डाइटीशियन
5.फिटनेंस एक्सपर्ट
6.साइकोलॉजिस्ट के रूप में करियर
7.खेल अध्यापक
8.कमेंटेटर बनकर करियर बनाये

BrahmDevYadav 1 year 4 months ago

स्पोर्ट्स में कैसे भाग ले?
स्पोर्ट्स एकेडमीज अलग-अलग एज ग्रुप में स्टूडेंट्स को एडमिशन देती हैं, जैसे 5-8 वर्ष, 9-14 वर्ष और 15 वर्ष या उससे ऊपर। इस तरह शुरू से ही बच्चों की ग्रूमिंग एथलीट के तौर पर होती है। एडमिशन के समय ही एकेडमीज यह जज करती हैं कि स्टूडेंट में किस खेल के लिए पोटेंश‍ियल है और उसी के अनुसार उसे आगे बढ़ावा दिया जाता है।

BrahmDevYadav 1 year 4 months ago

खेल में पात्रता प्रदर्शन क्या है?
पोर्टल खेल प्रतिभा के लिए पात्रता:-
इसमें सभी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस पर पंजीकृत 1000 बच्चों को चुना जाएगा । प्रथम श्रेणी में चयनित बच्चों को 5 लाख प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। यह एप्लीकेशन फॉर्म अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।

BrahmDevYadav 1 year 4 months ago

बच्चों को खेलने के लिए कैसे प्रोत्साहित करें?
रचनात्मकता के साथ बच्चे को कैसे करें प्रोत्साहित:-
1.एक लंबी या दो कहानियां सुनाएं ।
2.बच्चे के साथ बाहर समय बिताएं ।
3.परिवार के सभी सदस्य कोई खेल खेलें ।
4.डांस पार्टी रखें ।
5.पज्जल डेट ।
6.बच्चे के साथ रंग भरें ।
7.बच्चे के पसंदीदा खिलौने से खेलें ।
8.फैमिली मूवी।

BrahmDevYadav 1 year 4 months ago

स्पोर्ट्स कैसे बनाएं?
खेल में करियर बनाने से पहले आपको सबसे पहले ये देखना होगा कि आप किस खेल में बेस्ट हैं। बचपन से आपको किस खेल में रुचि रही है। वो कौनसा खेल है जो आपने बचपन से देखना और खेलना पसंद किया है और अगर आपका करियर उसी स्पोर्ट्स में बन जाये तो आपकी एक बहुत बड़ी ख्वाइश पूरी हो जाएगी।

BrahmDevYadav 1 year 4 months ago

स्पोर्ट्स क्यों जरूरी है?
स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है।

BrahmDevYadav 1 year 4 months ago

खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्या करना चाहिए?
क्रिकेट -हॉकी के साथ-साथ कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, बैडमिंटन, फुटबॉल जैसे खेलों के लिए भी प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएं। लड़कों के साथ साथ लड़कियों को भी खेलने का अवसर प्रदान किया जाए। इससे सभी खेलों को बढ़ावा मिलेगा। स्कूली शिक्षा के साथ, खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है।

BrahmDevYadav 1 year 4 months ago

What are the role of government in promotion of sports?
The government and governmental organizations constitute the public sector of the sports industry which is responsible in making sports policies, allocating grants for developing infrastructure, nurturing talents and designing specialized programmes for overall development of sports.